पटना- बेऊर थानाक्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा मे किया शराब बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना पुलिस ने बेउर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 919.05 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन वाहनों को जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैरेज में विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है ताकि शराब के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

Join us on: