रिपोर्ट- सुमित कुमार
-आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को तारापुर अनुमंडल सभाकक्ष में सीमावर्ती जिलों जिले
पुलिस पदाधिकारियों की आपसी समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तारापुर एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मतदान के दिन सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व चुनावी माहौल को प्रभावित न कर सकें। सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अपराधकर्मियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही बॉर्डर चेक पोस्ट और एसएसटी पॉइंट पर जांच अभियान को और अधिक तेज करने का निर्देश दिया गया।एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय और निरंतर संवाद बनाए रखने पर बल दिया। बैठक में बांका एसडीपीओ अमर कुमार विश्वास, भागलपुर विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार, बेलहर एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद, मुंगेर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद, हवेली खड़गपुर एसडीपीओ अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज सहित सीमावर्ती जिलों के थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने परस्पर सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए चुनाव अवधि में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रित रखने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया कि मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
बाइट- सिंधु शेखर सिंह एसडीपीओ तारापुर