कल भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा के बाद प्रशासन सख्त, सुरक्षा बढ़ाई गई!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

कल भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा के बाद प्रशासन सख्त हो गया है

पटना के जिलाधिकारी और पटना के एस एस पी सड़क पर उतर गए हैं

पटना के वीर चंद्र पटेल पद पर धारा 144 के बाद अब 163 लगा दी गई है

किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी मामला दर्ज करके सीधे जेल भेजा जाएगा

सत्ता पक्ष के सभी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाने को लेकर पूरे वीर चंद पटेल पथ पर बेरी डीकेटिंग लगा दी गई है

पटना dm और एसएसपी विरचंद पटेल पथ का कर रहे है निरीक्षण

किसी भी तरह के धरना और प्रदर्शन की मनाही हुई है विरचंद पटेल पथ पर

कल बीजेपी कार्यालय का घेराव किया गया था जिसके कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यज जे पी नड्डा का कार्यक्रम रद्द हुथा

बाइट त्यागराजन पटना के जिला अधिकारी

स्लग जेपी नड्डा के कार्यक्रम रद्द होने के बाद पटना की वीर चंद पटेल पद पर धारा 163 लगाई गई जिला अधिकारी और पटना के एसएसपी ने लिया जाएजा पूरी तरह से बड़ी बैरेकेडिंग

Join us on:

और पढ़ें