रिपोर्ट- अमित कुमार!
भू सर्वेक्षण अमीनो ने आज फिर एक बार विरचंद पटेल पथ में प्रदर्शन किया पहले आयकर गोलंबर पर aisa के साथ मिलकर प्रदर्शन किया उसके बाद वीरचंद पटेल पथ पर आक्रोश मार्च भी निकाला हालांकि प्रशासन ने विरचंद पटेल पथ पर प्रदर्शन को अवैध घोषित किया है और 163 धारा भी लगाया है आज पटना डीएम और एसएसपी ने विरचंद पटेल पथ का निरीक्षण किया था और धारा 163 लगाने की बातें कही थी लेकिन इसके बाद भी भू सर्वेक्षण अमीनो ने आज विरचंद पटेल पथ पर जमकर प्रदर्शन किया।




