रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना।
जन सुराज पार्टी के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मुख्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन, उपाध्यक्ष ललन कुमार और सदस्य गजेंद्र मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया यात्रा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
पार्टी नेताओं ने कहा कि पूर्णिया में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए जीविका दीदियों को बसों से लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई। इसके लिए स्कूल शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई, जो शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी इस तरह के दबाव और प्रशासनिक संसाधनों के दुरुपयोग का विरोध करती है। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए सरकारी मशीनरी और कर्मचारियों का इस्तेमाल कर रही है, जबकि आम जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
जन सुराज पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार शिक्षकों को राजनीतिक कार्यों में लगाया गया तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।




