सहरसा- नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के समीप जमकर किया हंगामा।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहाँ बीते कल सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद में एक 16 वर्षीय किशोर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में 14 घँटे बीत जाने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के समीप जमकर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. आपको बता दें कि बीते कल 16 वर्षीय किशोर मो. शमशेर को उनके पड़ोसियों ने ही पुरानी रंजिस को लेकर सीने में गोली मार दी थी जिसके बाद उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि परोस के ही रहने वाले मो. अशलम, मो. राजा उर्फ जाहिद सहित अन्य लोगों के परिवार में झगड़ा हो रहा था इस बीच जब मो. शमशेर वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन 14 घँटे बीत जाने के बाद भी मृतक के शरीर से गोली नही निकल सका जिसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने मृतक के शरीर से गोली निकालकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर पूरे मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बाइट..1 :- मृतक के परिजन.
बाइट..2 :- डॉ राजेश कुमार।

Join us on:

और पढ़ें