सहरसा पहुँचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, बोले बिहार में चल रही NDA की लहर!

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार!

सहरसा दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है, दरअशल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रस्टाचार का भीष्मपितामह वाले बयान को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा बचा नही तेजस्वी यादव को अपने गृहबान मे झांक कर देखना चाहिए उनका पूरा परिवार भ्रस्टाचार में लिप्त रहा है, लालू यादव का चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और जब वो रेल मंत्री बने तो नौकरी के बदले तेजस्वी यादव, रोहणी आचार्य, मीसा भारती तमाम लोगों ने जमीन लिखवाकर नौकरी देने का काम किया. दुनिया जान रही है कि आज सबपर मुकदमा चल रहा है और यह लोग जमानत पर हैं. इनलोगों को बोलने का अधिकार नही है, जिसका पूरा परिवार और खानदान भ्रस्टाचार में लिप्त है, जो आरोप है उसमें लालू जी को सजा हुआ है और यह लोग बेल पर हैं उनको नीतीश कुमार पर बोलने का कोई हक नही है, नीतीश कुमार एक ईमानदार नेता हैं, बिहार के लोगों को उनपर विश्वास है, राजनीति में जबसे आए हैं उन्होंने ईमानदारी का परिचय दिया है.

Join us on:

और पढ़ें