:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
– मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र स्थित डबल ट्रैक मेगा रेल ब्रिज के नीचे गंगा स्नान को मां और बहन के साथ आया युवक गंगा में डूब गया जिसकी खोजबीन की प्रयास की जा रही है, परिजनों ने बताया कि वह अपनी मां और मौसेरी बहन के साथ गंगा स्नान के लिए हाथीदह पहुंचा था वह नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया जिस कारण वह डूब गया है, मां और बहन के आँखों के सामने डूबने से उसकी मौत हो गई है, जिससे माँ और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो है, वहीं कई बार प्रशासन से स्थानीय लोगों ने हाथीदह में एसडीआरएफ को तैनात किए जाने की मांग की है इसके बावजूद अभी तक तैनाती नहीं हुई है, जबकि पिछले 3 वर्षों में ही तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों की सिर्फ हाथीदह में ही डूबने से मौत हुई है!
वहीं लगातार हो रही मौतों और बार बार एसडीआरएफ की तैनाती की गुहार लगाने के बद भी, तैनाती नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफ़ी आक्रोश है!
बाइट – बहन, चाचा, पड़ोसी
बाइट – राजेंद्र प्रसाद वर्मा, ASHO, हाथीदह




