रिपोर्ट – अरविंद कुमार!
युवक का शव नदी किनारे झाड़ी में मिलने से क्षेत्र में मची हलचल, हत्या की आशंका
समस्तीपुर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना (भुसारी) वार्ड 18 में एक किशोर की हत्या अपराध प्रवृति के लोगों ने कर दी और बुढ़ी गंडक किनारे झाड़ी में फेंक दिया। मृतक की पहचान नंदकिशोर महतो के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। इधर हत्या की सूचना आम होते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और देखते ही देखते घटना स्थल के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही हत्या की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। खबर लिखे जाने तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल मुफस्सिल थाना की पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है।




