पुलिस पिटाई से एक शख्स की मौत का आरोप, पीड़ित परिजनों से मिले AIMIM नेता अख्तरुल ईमाम!

SHARE:

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

पुलिस पिटाई से एक शख्स की मौत के बाद पीड़ित परिजन से मिलने बिहार के वैशाली जिला के राजापाकड़ पहुँचे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम ने पीड़ित परिवार से मिलकर हाल चाल जाना

अख्तरूल इमाम ने पीड़ित परिवार को मदद के लिए वैशाली DM को फोन मिलाया

अख्तरूल इमाम ने नीतीश कुमार पर बोला जोरदार हमला कहा समुदाय विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए मुस्लिम समुदाय को डराया जा रहा है

AIMEIM के प्रदेश अध्यक्ष ने दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर फांसी की सजा देने की मांग किया

मृतक के परिजन को महुआ विधानसभा के AIMEIM के भावी प्रत्याशी बच्चा राय ने तत्काल पचास हजार रुपए नगद मदद दिया

आइस क्रीम खाने के विवाद में हुयी थी दो पक्षों में झड़प

झड़प के बाद पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने किया था हमला
हमले के बाद पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार

गिरफ्तार शख्स की मौत पुलिस से पिटाई से होने का मृतक के परिजन ने किया था दावा

ANCHOR-: पुलिस अभिरक्षा में एक शख्स की मौत के बाद AIMEIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम पीड़ित परिवार से मिलने राजापाकड़ पहुंचे….. पुलिस पर अभिरक्षा में बर्बरतापूर्ण पिटाई का मृतक के परिजन ने आरोप लगाया था…… पुलिस द्वारा मृतक की पिटाई किए जाने के बाद हुए मौत की खबर पाकर पूरे लाव लश्कर के साथ AIMEIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम बिहार के वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के भलुई गांव पहुंचे……. उनके साथ महुआ विधानसभा के AIMEIM पार्टी के भावी प्रत्याशी बच्चा राय सहित AIMEIM के कयी नेता मौजूद थे…… बच्चा राय ने मृतक के परिजन को पचास हजार रुपए सहायता राशि दिया….. AIMEIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम ने कहा पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में पुलिस ने पिटाई किया है जिससे उसकी मौत हो गई….. इस घटना की सरकार न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर फांसी देना चाहिए….. उन्होंने कहा नीतीश कुमार विशेष समुदाय के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मुस्लिम समुदाय को डराने का काम कर रही है….. अख्तरूल इमाम ने तत्काल वैशाली के DM को फोन लगाकर, पीड़ित पक्ष को मदद करने को कहा…… वहीं महुआ विधानसभा क्षेत्र से AIMEIM के भावी उम्मीदवार ने पीड़ित परिवार को पचास हजार रुपए की सहायता राशि देते हुए कहा सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग सिर्फ मुस्लिम समुदाय का वोट लेने का काम किया है…… लेकिन इस समुदाय के लोगों की विकास के लिए कुछ नहीं किया….. इस समय पीड़ित पक्ष से मिलने ना सत्ता पक्ष के नेता ना ही विपक्ष नेता मिलने आए हैं…. आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व बिहार के वैशाली जिला के राजापाकड़ थाना क्षेत्र में आइसक्रीम खाने के विवाद में दो पक्षों में झड़प की घटना हुयी थी…. आरोप लगा था कि एक पक्ष ने आइसक्रीम खाकर आइसक्रीम वाले को पैसा नहीं दिया इसी विवाद में दो पक्षों में झड़प हुआ था…… सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए…. पुलिस ने बाद में कारवाई करते हुए कयी आरोपी को हिरासत में लिया….. हिरासत में ही एक शख्स की मौत हो गई….. और पुलिसकर्मी पर हिरासत में पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया था……

Join us on:

और पढ़ें