रिपोर्ट- सुमित कुमार!
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी पूरी ताकत से काम करेगी, लेकिन तारापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किसी भी एनडीए बैठक में शामिल नहीं होगी। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सन्ध्या 5 बजे लोजपा आर के प्रधान कार्यलय तारापुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गुरुवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान सह सम्मेलन में जमुई सांसद अरुण भारती का चित्र न लगाना अपमानजनक है।श्री सिंह ने कहा कि सम्मेलन को एनडीए के पांच घटक दलों का साझा कार्यक्रम बताया गया, लेकिन मुख्य मंच से लेकर सभी पोस्टर-बैनर तक में सांसद अरुण भारती का फोटो गायब रहा। जबकि यह सर्वविदित है कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र, जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और अरुण भारती न केवल इस क्षेत्र के सांसद हैं बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं। ऐसे में उन्हें नज़रअंदाज़ करना ओछी मानसिकता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह स्वयं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, अन्यथा लोजपा रामविलास का कोई भी कार्यकर्ता वहां मौजूद नहीं रहता। श्री सिंह ने साफ कहा कि पार्टी अनुशासन में बंधी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार जहां लोजपा का प्रत्याशी नहीं भी है, वहां भी गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम करेंगे।लेकिन इस प्रकार की बैठकों में यदि हमारे नेता और सांसद का अपमान होगा तो यह असहनीय है। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के समय लोजपा रामविलास ने गठबंधन सहयोगियों को पूरा सम्मान दिया था। हर मशविरा में उन्हें शामिल किया गया, यहां तक कि पोस्टर-बैनर पर किन नेताओं का चित्र होगा, इसका भी ध्यान रखा गया। जबकि अब साथी दलों की ओर से उसी आस्था और विश्वास में कमी दिख रही है, जिसे पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।प्रेस वार्ता में चन्द्रशेखर चौधरी, जयराम मंडल,जीवन सिंह शामिल थे ।
बाइट-मिथलेश सिंह राष्ट्रीय सचिव लोजपा आर




