राजस्व महा अभियान : कम आवेदन वाली पंचायतों में अतिरिक्त शिविर आयोजित करने का निर्देश!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में जिले में चल रहे राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा जिला अधिकारी खगड़िया द्वारा की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले के कई पंचायतों में अब तक आयोजित दो शिविरों में 100 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।
किन पंचायतों में कम आवेदन मिले
अभियान की समीक्षा में पाया गया कि अलौली, बेलदौर, चौथम, गोगरी, खगड़िया, मानसी एवं परबत्ता अंचल अंतर्गत कई पंचायतों में आवेदन अपेक्षा से काफी कम प्राप्त हुए हैं।
अतिरिक्त शिविर की तिथियाँ
रैयतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन पंचायतों में अतिरिक्त शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है –
जिन पंचायतों में 04 सितम्बर 2025 को द्वितीय शिविर समाप्त हुआ, वहाँ 15-16 सितम्बर 2025 को अतिरिक्त शिविर होगा।
जिन पंचायतों में 10 सितम्बर 2025 को द्वितीय शिविर समाप्त हुआ, वहाँ 17-18 सितम्बर 2025 को शिविर आयोजित होंगे।
जिन पंचायतों में 17 सितम्बर 2025 को द्वितीय शिविर समाप्त होगा, वहाँ 18 सितम्बर 2025 को शिविर होगा।
इसके अतिरिक्त, 19 एवं 20 सितम्बर 2025 को अंचल स्तर पर भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
आवश्यक निर्देश
प्रत्येक पंचायत शिविर में कम से कम 05 कर्मी (CSC ऑपरेटर सहित) प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
सभी अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अतिरिक्त शिविरों की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे ताकि रैयतों को राजस्व महा अभियान का अधिकतम लाभ मिल सके।
राजस्व महा अभियान का उद्देश्य –
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटियों का निराकरण
छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन अंकन
उत्तराधिकार/बँटवारा नामांतरण की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाना है।

Join us on:

और पढ़ें