पटना के बख्तियारपुर कार्यकर्त्ता सम्मेलन में गरजे अनुराग ठाकुर कहा विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड में युवा सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह पहुंची। भाजपा के हजारों युवा कार्यकर्ता पंडाल में मौजूद थे। भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके हाथ में कृपाण और तलवार देकर जय श्री राम के नारे लगाए। सभी ने एक सुर में कहा कि अगर बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ना है तो फिर से एनडीए सरकार को लाना होगा। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंच से राजद के जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार को फिर से लालटेन राज की तरफ नहीं ले जाना है। जाति की राजनीति से ऊपर उठकर अब जमात की राजनीति को आगे बढ़ाना होगा। वहीं श्रेयसी सिंह ने कहा कि जब वे स्पोर्ट्स में थी, तब बिहार में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अब तो बिहार के लोगों को खेल के जरिए नौकरी भी मिल रही है। अब तो गांव में भी स्टेडियम का निर्माण होने लगा है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में कई उद्योग धंधों के खुलने से अब पलायन की समस्या भी दूर हो जाएगी।
बाइट रवि शंकर प्रसाद सांसद पटना साहिब
श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

Join us on:

और पढ़ें