पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
अभी हाल में ही नेशनल स्टैटिसटिक्स ऑर्गेनाइजेशन जो पूरे भारत के विकास के बारे में डाटा जारी करती है और उसकी समीक्षा करती है उसने 2024 25 वित्तीय वर्ष में जो अलग-अलग राज्य के प्रगति हुई है अलग-अलग क्षेत्र में जो प्रगति हुई है उसके बारे में रिपोर्ट जारी किया है यह nso हर साल जारी करता है मुझे खुशी है हर बिहारवासी को गर्व होगा की 24 25 में बिहार की प्रगति दर सिर्फ एक राज्य तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों से बेहतर है सभी राज्यों से ज्यादा है यहां आर्थिक गतिविधियां तेज हुई है इसका सीधा असर जो सूचक संकेतक होता है प्रति व्यक्ति आय से दर्शाता है और हम लोगों का बिहार का प्रति व्यक्ति आय 76 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है पिछले साल 23,24 में 68,69 के बीच में था एक वर्ष में 76000 से भी अधिक हो गया है प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति दर का बढ़ना बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार विकास का काम कर रही है ऊन विकास कार्यों से जो आंतरिक संसाधनों से लेकर सभी आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है वह है कि इतिहास में पहली बार बिहार की अर्थव्यवस्था में उद्योग क्षेत्र का आकार कृषि क्षेत्र से बढ़ गया है आज तक हमेशा बिहार कृषि प्रधान राज्य होने के नाते हमेशा कृषि क्षेत्र का आकार बिहार के अर्थव्यवस्था उद्योग व्यवस्था से बड़ा रहता है लेकिन इतिहास में पहली बार बिहार की अर्थव्यवस्था में उद्योग क्षेत्र का आकार कृषि क्षेत्र से बड़ा हो गया है इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार सफलता के परिपेक्ष में लोगों को भी शुभकामना देते हैं
कांग्रेस के द्वारा x पोस्ट प्रधानमंत्री के मां को लेकर जारी करने पर …. कोई मजाक उड़ाता है कोई गाली देता है यह सब इन लोगों के लिए आम बात हो गई है यह सब एक ही चीज का दोतक है शायद हमारे विपक्षी दलों में हताशा निराशा कुछ ज्यादा ही व्याप्त होने लगी है
तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर की sir पूरे देश में हूं हम लोग को दिक्कत नहीं होगी इस पर … अब समझ लीजिए कि अपने आप को जाहिर करता है sir क्या है कितना जरूरी है यह उनका अब समझ में आ गई है बात यहां भी कितने दिनों तक सब दलों के नेता साथ-साथ पूरे बिहार में घूम और जब यात्रा समाप्त हुआ पुरी यात्रा करने के बाद जब कहीं से रिस्पांस नहीं मिला पूरे बिहार घूमने के बाद भी लगा sir कोई गलत चीज नहीं है sir होना ही अच्छी बात है अब सहयोग कर रहे हैं यह तो शुरू से ही स्पष्ट थी
तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर की अपराध डिप्टी सीएम के आवास पर से हो रहा है इस पर …. कहां से अपराध हो रहा है कहां से नहीं हो रहा है यह तो अनुसंधान में आता है और अनुसंधान में जो बात आती है यह हम लोगों की सरकार की खासियत है जो भी बातें अनुसंधान में आती है सरकार किसी बात को दबाती नहीं है लेकिन सबसे बड़ी बात है की घटनाएं अगर घटती है तो यह भी देखिए की सभी घटनाओं में पुलिस मुस्तादी से तहकीकात करती है सही अपराधियों को खोज निकलती है उनका कानून के हवाले करती है यह किसी हालत में पकड़े जाने के क्रम में पुलिस के साथ कोई वस्तु दुखी करते हैं तो उसका भी इलाज होता है सबसे बड़ी बात तो यह है सुशासन का अर्थ यही होता है कि अपराध नहीं हो अगर कोई भी अपराधी घटना घटती है तो जो सही अपराधी हैं पकड़े जाएं और उनका कानून के हिसाब से उचित सजा मिले
मां बहन योजना के नाम पर फॉर्म भरवाने पर …. सरकार में आने के बाद लोग करते हैं यही तो विरोधाभासी चीज है सरकार में आने के बाद जो लोग करते हैं वह सरकार में आने से पहले करने लगे तो आप समझ लीजिए की जितनी पार्टियां हैं उतने तरह से सरकार भी चलाने लगेंगे सरकार में तभी कोई आता है जब बिहार की जनता इसकी इजाजत देती है कोई योजना चलाई है और इसमें जहां से बजे की बात इसलिए आती है कोई भी सही योजना जिससे बिहार के गरीबों को लाभ पहुंचाने की बात होती है उसका फॉर्म सरकार सरकारी दफ्तर से जारी होता है सरकारी कर में उसे फॉर्म को लाभार्थी से भरवाते हैं और तब स्वीकृत होने पर लाभार्थियों को लाभ मिलता है कोई राजनीतिक दल का कार्यकर्ता कहां फॉर्म भरवा रहा है कहां फॉर्म जा रहा है किसी को पता नहीं है यह क्या हो रहा है करने वाले समझे हमारे समझ से तो झांसे बाजी है ठगी हो रही है
चुनाव आते ही कार्यकर्ता नेताओं के दरवाजा पर पहुंचने पर …. यह तो स्वाभाविक घटना है चुनाव नजदीक आता है तो किसी भी डाल के सभी दल में जो कार्यकर्ता वर्षों वर्षों से लगे रहते हैं उनकी भी इच्छा होती है कि कहीं से उम्मीदवार बने कहीं कोई पद मिले चुनाव के समय में बढ़ जाता है यह स्वाभाविक घटना है हर चुनाव से पहले होती है इस बार भी हो रही है आगे भी होगी कार्यकर्ताओं को ही तर्जी देगी हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को ही तर्जी मिलती है कार्यकर्ताओं से अलग पार्टियां सोचती नहीं हैं




