मुंगेर फायरिंग मामले में एक नाबालिग विधि निरुद्ध, दो की तलाश जारी!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

9 सितंबर की देर शाम नयागांव जरबेहरा बाजार में बाइक सवार तीन युबको द्वारा फायरिंग की घटना अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध। हथियार और नगद रूपये हुए बरामद। दो की तलाश जारी।

मुंगेर : वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में 9 सितंबर की देर शाम नया गांव जरबेहरा बाजार बाइक सवार तीन युबको द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दी गयी थी जंहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आस -पास लोगो द्वारा पूछ ताछ के बाद एक विधि विरुद्ध बालक को किला परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय के पास निरुद्ध कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस और दो लाख एक हजार रूपये नगद सहित एक बाइक को बरामद कर लिया है। गुरुवार को एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की 9 सितंबर की देर शाम वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में बाजार में बाइक सवार तीन युबको द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना मिली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आस -पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज और लोगो से पूछताछ के बाद फायरिंग कर रहे तीनो युबको की पहचान कर ली गयी जंहा पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक विधि -विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर लिया। उन्होंने कहा इसमें संलिप्त दो युबको की तलाश जारी है। एसपी ने कहा विधि -विरुद्ध बालक के पास एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और हाल में बेल पर छूटा था। उन्होंने कहा की बरामद पैसे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लिया गया था जिसकी पूछ ताछ की जा रही है।

Join us on:

और पढ़ें