पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका।

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता की संदिग्ध अवस्था में मौत। परिजनों ने हत्या का आशंका। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर जाँच में जुटी।

-मुंगेर : असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचयात के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता राजकिशोर यादव की मासूमगंज बाजार स्थित घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। मृतक राज किशोर यादव चार बार से पैक्स अध्यक्ष रह चुके है। वही जब सुबह राज किशोर यादव अपने कमरे से नहीं उठे तो परिजनों ने उसके कमरे में गए तो देखा की उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान के साथ प्राइवेट पार्ट पर ब्लड के निशान है। वही घटना की जानकारी जब आस पास के लोगों को लगी सभी लोग मृतक पैकस अध्यक्ष को देखने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे।वही घटना की जानकारी जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी को मिली तो तो वे भी अपने समर्थकों के साथ पैक्स अध्यक्ष को देखने के लिए उसके आवास पर पहुंचे ।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर, थानाध्यक्ष ध्रवेंद्र कुमार सहित कई पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां एफ एस एल की टीम को बुलाया गया । एफ एस एल की टीम के द्वारा कई साक्ष्य को जुटाया गया जिसके बाद पुलिस मृतक पैक्स अध्यक्ष के छोटे भाई प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर थाना ले गई जहां पूछ ताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक पैक्स अध्यक्ष राज किशोर यादव अपने छोटे भाई प्रमोद यादव के साथ मासूमगंज बाजार स्थित आवास में एक साथ रहते थे। वही पूरा परिवार

वही वुधवार करीब आठ बजे दोनों भाई खाना खा कर अपने अपने कमरे में सोने चले गए । वही जब आज सुबह जब नहीं उठे तो परिजनों ने उसके कमरे में गए जहां उनकी संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर ऊपर के कमरे में सोने चले गए थे। देर तक सुबह नहीं उठने पर कमरे में जगाने पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। उनके गले सहित प्राइवेट पार्ट पर जख्म का निशान पाया। उन्होंने कहा इनको किसी से कोई दुश्मनी नहीं है ।

बाइट : प्रमोद यादव छोटा भाई हिरासत में लिए हुए व्यक्ति

बाइट- तनिक लाल यादव मृतक का बड़ा भाई

वही इस मामले को लेकर तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में पैक्स अध्यक्ष का शव कमरे में मिला है शरीर पर कई गंभीर चोटे है, उन्होंने कहा मृतक ओर अपने छोटे भाई के साथ रहता था ।उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला है अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है , पुलिस मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।

बाइट : सिंधु शेखर तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ।

Join us on:

और पढ़ें