रिपोर्ट – अमित कुमार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव दरभंगा से पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए।
उन्होंने जम्मू कश्मीर में अशोक स्तंभ के अपमान पर कहा कि— “यह सब फालतू की बातें हैं, जिसने किया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, इसमें राजद और कांग्रेस को घसीटना गलत है।”
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि— “नीतीश कुमार खुद चुनावी सभा कर रहे हैं, और कुछ दिन पहले राजगीर में उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार राष्ट्रगान का अपमान किया। उस समय मीडिया ने खबर नहीं दिखाई।”
तेजस्वी ने साफ किया कि राजद और कांग्रेस को इस विवाद में बेवजह घसीटा जा रहा है।