नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान 5 सालों में देंगे 1 करोड़ रोजगार और नौकरियां!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा!

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान 5 सालों में देंगे 1 करोड़ रोजगार और नौकरियां, लालू तेजस्वी पर का तंज बीजेपी के साथ जदयू का पुराना रिश्ता

बिहार के मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर खेल मैदान से एक बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने खेल मैदान में आयोजित एनडीए संवाद कार्यक्रम के दौरान अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा किया है। नीतीश कुमार ने बताया कि अब तक हमारी सरकार ने 29 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ रोजगार हमारी सरकार देगी।

कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने 2005 से पहले लालू यादव की सरकार पर एक बार फिर से तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप लोग तो जानते ही है पहले की सरकार कोई काम करती थी। शाम होने के बाद घर से कोई निकलता था। कोई रास्ता था। पहले का हाल बहुत बुरा था। लेकिन नवंबर 2005 में जब हमारी बीजेपी और जदयू की सरकार बनी तो हमलोगों ने काम करना शुरू किया। हम लोगों ने बिजली दिया, सड़क बनवाए।

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गड़बड़ करता था। पहले तो कुछ नहीं करता था। हमारे साथ आया तो गड़बड़ करने लगा और दो बार आया तो गड़बड़ किया। लेकिन अब हम लोग बीजेपी और जेडीयू साथ में रहने वाले है। बीजेपी और जेडीयू का पुराना रिश्ता है। हम लोगों ने सब जगह से काम करना शुरू किया है। हमारी पार्टी शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देती आई है। 7 निश्चय के तहत हर घर बिजली, शौचालय देने का काम किया गए। सड़क का काम किया गया।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो जगह जगह घूम रहे है। जिले में भी जा कर देखे है। काम हो रहा है और उसी के हिसाब से सोचे आपके यहां भी एक बार आए। आपलोगो से बात करने का मौका मिला है। मैं आप लोगों का अभिनन्दन करता हूं। वहीं राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 400 से बढ़ाकर राशि 1100 कर दी गई है। पूरे राज्य भर में 1 करोड़ 12 लाख लोगों को सीधे तौर पर फायदा पहुंच रह है। वहीं कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार जगदीशपुर नायका टोला कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार ने लगभग चार सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

Join us on:

Leave a Comment