भाड़े पर गाड़ी लेकर ड्राइवर का किया अपरहण, पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

भाड़े पर गाड़ी लेकर ड्राइवर का किया अपरहण, घर में बंद कर की ड्राइवर की पिटाई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार , एक विधि विरुद्ध बालक को किया निरुद्ध।पुलिस ने मौके से हथियार , मिर्ची पाउडर और बेहोशी की दवा किया बरामद।

-मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने भाड़े पर गाड़ी लाकर उसके चालक का अपरहण कर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है।पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से कुख्यात अपराधी रहे मंजीत मंडल के घर से बरामद किया है।वहीं इस घटना का मास्टर माइंड मंजीत मंडल का भगिना है।

आरोपियों ने सुल्तानगंज स्टैंड से एक बोलेरो वाहन चालक से संपर्क कर कहा कि हमारी मौसी मर गई है और मुझे अर्जेंट में मुंगेर जाना है।इसके बाद 15 सौ रुपए में गाड़ी हायर कर सभी आरोपी मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर पहुंचे और ड्राइवर को बंधक बनाकर पिटाई करते हुए गाड़ी लूट ली।सभी आरोपी मुंगेर शहर के एक बड़े व्यवसाई के पुत्र को फिरौती के लिए अपरहण करने की योजना थी और इसीलिए गाड़ी की लूट की थी।

वही मामले का खुलासा करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को कल देर शाम सूचना प्राप्त हुई की भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर मो मोहिद का कुछ लोगों ने अपरहण कर मुंगेर में लाया है।जिसके बाद सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप , पूरव सराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार सिंह और डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया।जिसके बाद टीम ने सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी की और कुछ ही घंटों के भीतर गाड़ी की पहचान के बाद कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से बरामद किया है।पुलिस ने अपहृत चालक और उनकी गाड़ी को सकुशल बरामद करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से चार देसी कट्टा , जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर और नशीली दवा बरामद किया है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पैसे की जरूरत थी और मुंगेर शहर के एक बड़े व्यवसाई के पुत्र का फिरौती के लिए अपरहण करने की योजना थी। पुलिस ने इस मामले में दिलखुश कुमार , मुन्ना साह , नितेश कुमार , अजित कुमार उर्फ मिट्ठू सहित एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है।पुलिस एक अपहृत चालक को सकुशल बरामद करते हुए आगे होने वाली अपरहण की घटनाओं को भी रोकने का काम किया है।इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment