रिपोर्ट – अमित कुमार!
मनोज तिवारी का बयान – मुख्य पॉइंटर्स
- पीएम मोदी की माता को गाली पर हमला
पूरा बिहार दुखी है, पीएम मोदी की मां संसार में नहीं हैं फिर भी गाली दी गई।
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने निंदा तक नहीं की, उल्टा सपोर्ट किया।
“हमारी आत्मा रो रही है, गाली देना किसी भी हाल में ठीक नहीं।”
- बिहारियों की तुलना बीड़ी से करने पर आक्रोश
कांग्रेस बिहार से बदला ले रही है।
“बिहार को इमरजेंसी और जेपी आंदोलन ने कांग्रेस को सज़ा दी थी।”
पंजाब चुनाव में बिहारी विरोधी बयान पर प्रियंका गांधी पर तंज।
- लालू यादव के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया
कहा – “लालू जी के बेटे को बिहार और देश से माफी मांगनी चाहिए।”
“बिहार को गाली देने वालों को हम खैर नहीं छोड़ेंगे।”
- पीएम मोदी की तारीफ
ट्रंप ने भी पीएम मोदी की सराहना की।
मोदी विकास पुरुष हैं – सड़क, पुल, एयरपोर्ट सबका निर्माण करवा रहे हैं।
“भारत को कोई झुका नहीं सकता।”
- तेजस्वी यादव पर निशाना
कहा – “मां-बहन को गाली देने वाले लोग सीएम चेहरा बन सकते हैं?”
बिहार अब इमेज और उड़ान चाहता है, न कि जंगलराज।
- राहुल गांधी पर तंज
तेजस्वी पर सवाल होते ही राहुल गांधी चुप हो जाते हैं।
इनकी नीयत बिहार के विकास की नहीं है।
- बिहार विधानसभा चुनाव और स्टार चेहरे
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के राजनीति में आने पर बोले – “सबको शुभकामनाएं।”
पवन सिंह भाजपा में लौटेंगे या नहीं, कहा – “समय का इंतजार कीजिए।”
- जितन राम मांझी और NDA गठबंधन पर
मांझी NDA का मज़बूत पिलर हैं।
परिवार में खटपट होती है लेकिन NDA एकजुट है।
- चिराग पासवान पर विवाद
सीट बंटवारे को लेकर मांझी-चिराग आमने-सामने।
यही लोकतंत्र है, सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।
- तेजस्वी यादव के ‘20 साल का हिसाब’ वाले पोस्ट पर जवाब
यह 20 साल मंगल राज था, अपहरण और जंगलराज नहीं।
तेजस्वी को अपने माता-पिता के 15 साल और डिप्टी सीएम रहते समय का भी हिसाब देना चाहिए।
“बिहार बदल रहा है, अभी और बदलाव बाकी है।”