बीजेपी एमएलसी के गार्ड्स की गुंडागर्दी, बिजली कर्मचारी की पिटाई!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना। राजधानी पटना में शनिवार को बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार के गार्ड्स द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सचिवालय थाना क्षेत्र के R ब्लॉक गोलंबर पर बीजेपी एमएलसी की गाड़ी और बिजली विभाग के कर्मचारी की गाड़ी आमने-सामने हो गई। इसी दौरान मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एमएलसी के सुरक्षा गार्ड्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पीड़ित बिजली कर्मचारी की पहचान नरेंद्र कुमार, कर्मचारी, पटना PESU के रूप में हुई है। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की बड़ी बात यह है कि हमला पुलिस टॉप ऑफिस के सामने हुआ, बावजूद इसके गार्ड्स बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने के बाद गार्ड्स वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज की जाएगी और जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

पीड़ित कर्मचारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बिना किसी गलती के बीजेपी एमएलसी के गार्ड्स ने उन पर हमला किया। घटना के बाद बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी भी आक्रोशित हैं।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें