रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
अधिवक्ता पर हुए हमले में हमलावर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने एवं अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज असत्य मुकदमा वापस लेने को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा
मधुबनी व्यवहार न्यायालय में खजौली थाना क्षेत्र के अधिवक्ता संतोष कुमार पर अपराधियों द्वारा पिछले दिनों किए गए हमले में खजौली थाना में दर्ज कांड संख्या 154 /25 में नामजद अपराधी की गिरफ्तारी और कार्यबाई नहीं होने और अधिवक्ता संतोष कुमार के विरुद्ध किए गए झूठा मुकदमा कांड संख्या 155/25 को असत्य करार करने की मांगों को लेकर मधुबनी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा और अधिवक्ता एकजुट होकर मधुबनी समाहरणालय पर जमकर घंटों प्रदर्शन किया। जिसके बाद मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने अधिवक्ताओं की नोटिस लेते हुए अधिवक्ता के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष वासुदेव झा और जिला महासचिव शिवनाथ चौधरी के साथ वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया कि न्यायालय से वारंट प्राप्त होते ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और अधिवक्ता संतोष कुमार पर दर्ज मामले का अनुसंधान कर मामले को फाइनल करेंगे। साथ ही दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी खजौली पर कार्रवाई भी होगी इसके बाद अधिवक्ताओं ने समाहरणालय के द्वार पर दंडाधिकारी वीणा कुमारी को भी एक ज्ञापन सोपा।




