बांका- पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की!

SHARE:

रिपोर्ट – चंद्रशेखर कुमार

बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव में गुरुवार की देर रात अवैध संबंध के शक में एक वृद्ध ने अपनी पत्नी की गढ़ासा से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान अनिल राम की 55 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार बीती रात करीब ढाई बजे घायलावस्था में गुड़िया देवी को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. दिवाकर सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पुत्र अनंत कुमार ने बताया कि उनके पिता पिछले दो महीने से मां पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर विवाद कर रहे थे। इसी वजह से मां अन्य परिजनों के साथ अलग कमरे में सोने लगी थीं। घटना की रात मां जमीन पर बिस्तर लगाकर सोई थीं। इसी दौरान पिता ने गढ़ासा से हमला कर दिया।
जब भाभी की नींद खुली और लाइट जलाई गई तो घर खून से सना पड़ा था और मां छटपटा रही थीं। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर अमरपुर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

बाइट..मृतक का पुत्र

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें