NDA एकजुटता के साथ औरंगाबाद में बंद को सफल कराने सड़क पर उतरी!

SHARE:

रिपोर्ट- रुपेश कुमार

औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व मां को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के मंच से गाली दिए जाने के मामले को लेकर देश में उबाल है और इसको लेकर विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ एनडीए गठबंधन के नेताओं के द्वारा बयानों का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा आहूत बिहार बंद का औरंगाबाद में असर देखा गया। यह बंदी सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आहुत की गई है। बंदी के समर्थन में एनडीए गठबंधन के नेताओं के द्वारा सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर लोगों से बंद की अपील की गई। बंदी में शामिल नेताओं ने कहा कि यह बंद देश की महिलाओं के सम्मान को बचाने के लिए है। महागठबंधन के नेताओं के द्वारा अपनी संस्कृति उजागर कर दी गई है और आज पूरा बिहार हर मां के सम्मान के लिए सड़को पर उतर कर बंद को सफल बना रहा है। क्योंकि मां के अपमान को यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें