शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 डेडलाइन वाले ट्रेड डील पर हम बातचीत नहीं करते, अमेरिका को भारत से फिर मिला दो टूक जवाब,पियुष गोयल ने एक बार फिर भारत की स्थिति स्पष्ट की है, मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है,लेकिन भारत डेडलाइन वाले समझौतों पर मोलभाव नहीं करेगा

2 पटरी पर लौट रहे हैं भारत-चीन संबंध,SCO समिट के बाद बोले:मंत्री पीयूष गोयल

3 GST काउंसिल की मीटिंग आज से शुरू,5% और 18% स्लैब को मंजूरी मिल सकती है,इससे रोजाना इस्तेमाल की चीजें सस्ती होंगी

4 आज भारत पहुँचे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे,पत्नी के साथ जाएंगे गया और अयोध्या

5 पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID,भाजपा के आरोप के बाद EC ने दिया नोटिस;कांग्रेस नेता ने आयोग को ही घेरा

6 केसीआर ने बेटी कविता को पार्टी से निलंबित किया, कहा:BRS विरोधी गतिविधि में शामिल,भाई पर पार्टी को भाजपा में मिलाने का आरोप लगाया था

7 ताऊ देवीलाल का हाथ पकड़कर राजनीति में आए धनखड़,चौटाला परिवार से करीबी संबंध;उपराष्ट्रपति आवास खाली कर उन्हीं के बंगले में रहने पहुंचे

8 मराठाओं को मिलेगा आरक्षण,फडणवीस सरकार ने जारी किया आदेश;मनोज जारंगे ने खत्म किया अनशन

9 मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म,मनोज जरांगे बोले:हम जीत गए;जीआर जारी करेगी सरकार

10 सस्ते तेल के साथ और S400 भी देगा रूस,ट्रंप की धमकियों के बीच भारत को बड़ा फायदा

11 डोनाल्ड ट्रंप वापस जाओ! भारत से टैरिफ जंग के बीच अमेरिका में ही होने लगा विरोध

12 अफगानिस्तान भूकंप में मरने वालों की संख्या 1400 पार,तालिबान ने दुनियाभर से मदद मांगी, भारत ने 15 टन खाने का सामान और 1000 टेंट भेजे

13 विक्ट्री डे पर चीन की सबसे बड़ी मिलिट्री परेड, जिनपिंग बोले:हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता;पुतिन-किम समेत 25 देशों के नेता मौजूद

14 दिल्ली में 10 हजार लोगों का रेस्क्यू,पंजाब के 1400 गांवों में बाढ़,अब तक 30 की मौत;हरियाणा में 200 स्कूल बंद,पंजाब में त्राहिमाम,दिल्ली में बाढ़ का खतरा;यूपी,उत्तराखंड, हिमाचल में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी

15 भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान,अब तक 1400 से अधिक मौतें

16 मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी,विपक्ष से पूछा:मां को गाली दी,उनका क्या कसूर था

17 भारत-रूस की नजदीकी से अमेरिका में मची खलबली,ट्रंप के सलाहकार बोले:भारत को हमारे साथ रहना चाहिए

18 दो वोटर आईडी और एक नेता! पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस, भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज

19 पाकिस्तान में बाढ़ अल्लाह का आशीर्वाद,लोग बाल्टी में पानी जमा करें’:रक्षा मंत्री का बयान

20 भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी:पीएम मोदी

21 भारत की यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंची: पीयूष गोयल

22 बेचारे भटक गए थे, वापस घर भेज दिया’, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर CM हिमंता ने लिए मजे

23 राहुल गांधी को मूर्ख मत समझिए,वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं’:किरेन रिजिजू

24 GST:जीएसटी परिषद की बैठक आज से,दो स्लैब पर लग सकती है मुहर;रोजमर्रा की वस्तुओं पर घट सकता है टैक्स

25 PM मोदी ने CM मान से फोन पर की बात,बाढ़ का लिया जायजा;2.56 लाख लोग प्रभावित,60 हजार करोड़ की राहत की मांग

26 पंजाब में AAP विधायक हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार,थाने लाते वक्त फायरिंग की,पुलिसकर्मी को कुचला;रेप केस में हरियाणा से ला रहे थे

27 Supreme Court का बड़ा फैसला,नौकरी में बने रहने के लिए टीचरों को TET जरूरी,पुराने शिक्षकों को दो साल की मोहलत

28 हाईकोर्ट का वायुसेना के रिक्त पदों पर महिलाओं की नियुक्ति का निर्देश,कहा:भेदभाव का युग नहीं

29 पुतिन ने कहा कि रूस ने कभी भी यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता का विरोध नहीं किया

30 असम सरकार ने दो भिन्न धर्म वाले लोगों के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त और ट्रांसफर के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य कर दिया है

31 जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने 2 सितंबर को बेंगलुरु से भारत की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत कर दी है

32 साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता लीड्स वनडे,इंग्लैंड 131 रन पर ऑलआउट,महाराज- मुल्डर ने मिलकर 7 विकेट लिए;मार्करम की फिफ्टी

33 जोधपुर में मोहन भागवत से मिलीं वसुंधरा राजे

34 यमुना बाजार इलाके में राहत शिविरों में भी घुसा बाढ़ का पानी,अब पूरे इलाके को खाली करा रहा प्रशासन

35 गाली-गलौज का पेड़ तो प्रधानमंत्री ने ही बोया: PM की मां को गाली दिए जाने के मामले पर बोले तेजस्वी

36 तेजस्वी यादव के घर हुई RJD की बैठक,आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

37 भाखड़ा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा, चारों फ्लड गेट 8 फीट तक खोले गए

38 पटना:उपेंद्र कुशवाहा 5 सितंबर को करेंगे ‘संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली’

39 GST मीटिंग जारी, शाम तक मिलेगी अच्छी खबर:मंत्री गिरिराज सिंह

40 कम्बोडिया से कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें