रिपोर्ट: सोनू सिंह।
: दत्तरौल गांव में कर्मा पूजा मनाने दरम्यान पांच लोगों की मौत।
: नवादा से बड़ी खबर आहार में डूबने से पाँच लोगों की मौत घटना बारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरमा थाना क्षेत्र के दतरॉल गांव का है ।
दरअसल,जब बहनें और महिलाएँ अपने भाइयों की सुरक्षा व लंबी उम्र के लिए करमा पर्व मना रही थीं,उसी समय आहार (तालाब) में डूबने से पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
पकरीबरावां के दत्तरौल गांव में कर्मा पूजा को मनाने दरम्यान हुई ये वारदात
पूरे इलाका में मातम छाया हुआ है।




