मधुबनी-रंगदारी नहीं देने पर बुजुर्ग को मारी गोली, बहू के उपर भी जानलेवा हमला!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग की दिव्यांग बहू को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा और उस के उपर रोड और हथौड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है, जहां बुजुर्ग की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना खजौली थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-2 का रहनेवाले वैधनाथ पंडित के साथ घटीत हुआ है। पिरीत बृध्द की बहू कोसो देवी ने बताया है कि सुबह करीब 8 बजे अचानक रघुनाथ पंडित, सचिन पंडित और गोविंद पंडित उनके घर पहुंचे और रंगदारी के नाम पर रुपये की मांग करने लगे। जब वैधनाथ पंडित ने कहा कि वह किसी प्रकार की रकम नहीं देते, तो आरोपितों ने पिस्टल निकालकर हमला शुरू कर दिया। इसी दौरान गोली चलायी गयी, जो बुजुर्ग के कनपट्टी में जा लगी। गोली मारने के बाद भी आरोपित नहीं रुके। पूरे परिवार के साथ मिलकर उन्होंने पीड़ित पर लात-घूंसों से हमला किया और कोसो देवी को भी लाठी-डंडे, रोड और हथौड़ी से बुरी तरह पीटा। कोसो देवी ने बताया है कि ये सभी लोग उनके पड़ोसी हैं और लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। घटना की सूचना परिजनों ने खजौली थाना पुलिस को दी है। पीड़ित परिवार ने आवेदन देने की बात कही है। फिलहाल वैधनाथ पंडित आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में दिनदहाड़े हुई इस तरह के वारदात से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और अवैध्द शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें