पटना- कुख्यात बदमाश गौतम उर्फ़ गोल्डी राइफल कारतूस व गोला बारूद के साथ गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी गौतम कुमार उर्फ गोल्डी को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। वह बिहटा के काब गांव का निवासी है और बालू के कारोबार में अपना दबदबा बनाने के लिए अवैध हथियार रखता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और उसके घर से हथियार और कारतूस बरामद किए।

गौतम कुमार उर्फ गोल्डी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि राहुल कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार और हरक प्रसाद भी अवैध हथियार रखते हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छापेमारी की और राहुल कुमार के घर से भी हथियार बरामद किए।

बरामद हथियारों में से कुछ का लाइसेंस मणिपुर से निर्गत कराया गया था, जो अवैध है। पुलिस ने बताया कि ये लोग हथियारों के साथ-साथ फाइटर, चाकू और खुरकी का भी प्रयोग करते थे। फिलहाल, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ¹.

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें