भीड़ तो मदारी भी लगा लेता है, राहुल तेजस्वी की सभा पर शाहनवाज़ का वार!

SHARE:

रिपोर्ट:- संतोष चौहान, सुपौल।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने राहुल और तेजस्वी यादव पर कसा तंज कहा “रोड पर तो मदारी भी भीड़ लगा लेता है

– भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने आज सुपौल जिला मुख्यालय स्थित R. K. पैलेस होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को हिम्मत नहीं हुई कि गांधी मैदान में रैली करें, क्योंकि वहां पर वो एक्सपोज हो जाते, रोड पर तो मदारी भी भीड़ लगा लेता है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरफ फ्लॉप हुआ , राहुल के इस यात्रा से केवल विष निकला है, इस यात्रा के दौरान जिस तरह मोदी जी को गाली गलौज करके अपमानित करने का टार्गेट हुआ , उसको बिहार की जनता देख रही है, इसका जवाब जनता बिहार के चुनाव में देगी।
जिस तरह राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में चौकीदार चोर है का नारा दिया था, जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव में मिला था, आज फिर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा, इन दोनों को चोर शब्द से बहुत प्रेम है , एक नेशनल हैराल्ड मामले में बेल पर है तो दूसरा लैंड फोर जॉब मामले में जमानत पर है, जिन लोगों के ऊपर खुद चोरी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हो, वो देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसका जवाब बिहार की जनता चुनाव में देने बाली है।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, नगर परिषद सुपौल के चेयरमैन राघवेन्द्र झा (राघव जी), भाजपा नेता कुणाल ठाकुर, रंधीर ठाकुर, सुमन कुमार चंद, सतेंद्र सिंह, गिरीश चंद ठाकुर , विनीत सिंह सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।
BYTE :- सैय्यद शाहनवाज हुसैन (पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता) भाजपा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें