किसान खेती के बाद करते हैँ अपराध, ADG के बयान पर भड़की कांग्रेस ने कहा माफ़ी माँगे कुंदन कृष्णन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

“किसान खेती नहीं, हत्या करते हैं” — ADG के बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा: शर्मनाक और अपमानजनक, किसानों से तुरंत माफी मांगें

पारस हॉस्पिटल गोलीकांड मामले में बिहार पुलिस के ADG कुंदन कृष्णन के विवादित बयान पर सियासत गर्म हो गई है।
जहां उन्होंने कहा कि “बरसात में किसान व्यस्त हो जाते हैं इसलिए मई-जून में ज्यादा हत्याएं होती हैं”, वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने इसे किसानों का अपमान बताया है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनन्द माधव ने ADG के बयान को भद्दा मजाक, शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह बयान न सिर्फ किसानों को अपराधी ठहराता है बल्कि बेरोजगारी के सवाल पर भी पुलिस की सोच को उजागर करता है।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव का बयान

“ADG का यह कहना कि मई-जून में किसान हत्या करते हैं, बिहार के मेहनतकश अन्नदाताओं के साथ एक बेहूदे मज़ाक से कम नहीं।
क्या ADG साहब यह कहना चाहते हैं कि बेरोजगार व्यक्ति अपराधी होता है?
अगर रिटायरमेंट के बाद उनके पास काम नहीं रहेगा तो क्या वो भी अपराध की दुनिया में जाएंगे?
यह बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि किसानों का अपमान भी है।
हम मांग करते हैं कि ADG किसानों से माफी मांगें और सरकार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।”

राजनीतिक असर:

ADG कुंदन कृष्णन के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है

कांग्रेस का कहना है कि कानून-व्यवस्था की विफलता को ढंकने के लिए अब किसानों पर दोष मढ़ा जा रहा है

बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है

Leave a Comment

और पढ़ें