सहरसा- नहर में डूबने से एक बच्ची की हुई मौत,परिजनों में मचा चित्कार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से आ रही है जहां सौर बाजार थाना क्षेत्र के रोता नहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक बच्ची की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के नया नगर रोता खेम वार्ड 15 निवासी शशि भूषण सदा की 2 वर्षीय पुत्री खुशियां कुमारी बताया जा रहा है।
वही इस मामले में मृतक बच्ची का परिजन ने बताया कि रोता नहर के समीप कुछ बच्ची खेल रही थी इस खेलने के दौरान खुशियां कुमारी का पेर पिछल जाने से वह नहर में जा गिरी। जब तक हम लोगों को जानकारी हुआ उसे बचाने गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसका सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्ची के शव को रोता नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

BYTE :- मृतक बच्ची का परिजन विपिन सादा।
BYTE :- ग्रामीण पिंटू कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें