रिपोर्ट – निभाष मोदी!
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर दियारा में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग दियारा क्षेत्र में परवल तोड़ने गए थे और बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे मृतक की पहचान तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी इंद्रदेव मंडल के रूप में हुई है वहीं घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सभी लोग दियारा में परवल तोड़ने के लिए गए थे। तभी अचानक मौसम बिगड़ा और सभी लोग एक पेड़ के नीचे शरण लेने के लिए बैठ गए उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और यह हादसा हो गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है
बाइट –परीजन to परीजन