जिलाधिकारी खगड़िया ने जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया

खगड़िया, 18 जुलाई 2025: खगड़िया के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने सदर अस्पताल की जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कार्रवाई जिला जनता दरबार में एक आवेदक द्वारा बताए गए गंभीर मामले के बाद की गई है, जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि अंजू कुमारी ने सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में जाने के लिए प्रेरित किया जहाँ इलाज के दौरान मां और नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई।

डीएम नवीन कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए तथा आवेदक को अंजू कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के लिए कहा गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें