खगड़िया- जिलाधिकारी ने जनता दरबार में 80 मामलों की सुनवाई की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


आज दिनांक 18 जुलाई, 2025 को जिला मुख्यालय खगड़िया में आयोजित जनता दरबार में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी सुनवाई जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में की गई। सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनता दरबार के दौरान एक विशेष प्रकरण सामने आया, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति ने यह शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें भूमि वासियत के आधार पर परचा प्राप्त हुआ है, परंतु अब तक उस पर खेसरा प्रविष्टि दर्ज नहीं हुई है, जिससे उन्हें भूमि पर पूर्ण अधिकार नहीं मिल पा रहा है।
इस पर जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी, खगड़िया को निर्देशित किया कि संबंधित भूमि की तुरंत खेसरा प्रविष्टि की जाए एवं दखल-दिहानी (भौतिक कब्जा) सुनिश्चित किया जाए।
वादी को इस कार्य हेतु जिला कार्यालय से सरकारी वाहन उपलब्ध कराकर तुरंत अंचल कार्यालय खगड़िया भेजा गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जनता से अपील की कि वे पहले अपने संबंधित अंचल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में जाकर अपनी समस्याएं रखें।
यदि वहाँ समाधान नहीं होता है, तो वे अंचल अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के स्तर पर आयोजित जनता दरबार में जाएं और वहां से प्राप्त रसीद के साथ जिला जनता दरबार में आएं।

Leave a Comment

और पढ़ें