रिपोर्ट- अमित कुमार
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी
18 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर पहुंचे और इस बार उन्होंने राज्य को करीब 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री हेलीपैड गांधी मैदान में तैयार की गई सड़क से गुजरते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक पहुंचें ।
जिसमें रेल सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास सूचना प्रौद्योगिकी के जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
वही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40,000 लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये, दीनदयाल अंत्योदय योजना को 162 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और 400 करोड़ रुपये 61,500 स्वयं सहायता समूह। पीएम को गृह प्रवेश मोतिहारी की सभा में 12,000 लाभार्थियों,को गृह प्रवेश जिसमें पांच लाभार्थियों को चाबियां सौंपे
इसके अतिरिक्त 21 करोड़ की मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित योजनाओं को भी आकार मिला । बिहार राज्य में पीएमएसवाई के अंतर्गत मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि परियोजनाओं का भी उद्घाटन किये
साथ ही वो चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किये ।
इसमें बापूधाम मोतिहारी से सप्ताह में दो दिन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली जाएगी।
कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, गिरिराज सि, प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जीवेश मिश्रा, रामनाथ ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष्र संजय झा, सांसद राधामोहन सिंह, सांसद डा. संजय जायसवाल समेत पूर्वी व पश्चिम चंपारण व शिवहर जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे।
संबोधन :_नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री