:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
– बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना कांड संख्या 98/23 हत्या के मामले में अप्राथमिक अभियुक्त कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी किया, लल्लू मुखिया के पेट्रोल पंप,ईट भट्टा के साथ होटल में भी छापेमारी की गई।पर पुलिस को लल्लू मुखिया नहीं मिले।लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू मुखिया कभी मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाते थे,पर आजकल पूर्व विधायक के साथ नहीं है। उनकी नजदीकी तेजस्वी यादव से भी हाल में बढ़ी है, उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को अपने घर पर बुलाकर चाँदी के मुकुट से सम्मानित भी कर चुके हैँ, लल्लू मुखिया के राजद के टिकट पर बाढ़ या मोकामा से चुनाव लड़ने के चर्चे भी जोरों पर हैँ! वहीं ASP राकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट से जो बेल था वो 16 जुलाई को समाप्त हो गया है,हाई कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो जल्द कुर्की की कार्रवाई की जायेगी! बाढ़ के साथ साथ, मोकामा, लखीसराय और पटना में भी लल्लू मुखिया के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Byte – राकेश कुमार ASP