मुजफ्फरपुर में एक करोड़ के शराब बरामद,एक ट्रक,दो पिकअप व ऑटो जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक करोड़ के शराब बरामद..एक ट्रक,दो पिक अप व ऑटो जप्त..ट्रक पर 400 कार्टन लदा था शराब…हरियाणा से मंगाया गया था शराब..सिलौत पोखर से उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी है..शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई..मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.
मौके से एक करोड़ के शराब बरामद किया..मौके से एक ट्रक एक पिकअप वैन और एक ऑटो जप्त किया..ट्रक पर चार सौ कार्टन शराब लदी थी..शराब को हरियाणा से मंगाई गई थी..पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इसमे संलिप्त और लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है..

मनियारी थानाध्यक्ष देवरत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया एक ट्रक शराब मंगवाया है.. छोटे छोटे वाहनों पर लोड कर अलग अलग इलाके में भेज रहे है..एक टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की..पुलिस को देखते ही शराब माफिया फरार हो गया..मौके से शराब और गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है..

बाईट-देवरत कुमार,थानाध्यक्ष

Leave a Comment

और पढ़ें