युवक को गोलियों से भूना,तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य

बिहार के सीतामढ़ी जिला एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा। जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव स्थित सरेह पुल के समीप भी देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी सूर्य नारायण ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब आदित्य अपने ननिहाल नरहा गांव आया हुआ था और शाम को टहलने निकला था। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के वक्त आदित्य पुल के पास बैठा हुआ था, तभी तीन बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखबिंदर नैन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए है। पुलिस नरहा चौक और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि युवक का अपधिक इतिहास रहा है, हमला वारों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें