रिपोर्ट– निभाष मोदी!
भागलपुर सुल्तानगंज*विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सातवें दिन अजगैबीनाथ धाम में कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब| आपको बताते चलें कि सुबह से ही बिहार, झारखंड, बंगाल, नेपाल सहित अन्य जगहों के लाखों कांवरियों ने अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर स्थानीय पंडितों द्वारा जल को संकल्प कराते हुए बोल बम ,हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए 105 किलोमीटर तक की दुरी तय करते हुए देवघर स्थित बैधनाथ धाम में मनोकामनाएं ज्योतिलिंग शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने लाखों कांवरिया बोल बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए निकल पड़े है/इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किए गए हैं/नगर परिषद द्वारा गंगा घाट से लेकर पुरे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की गई है
बाइट — आदित्य रैढा दुर्गापुर कांवरिया
बाइट –रोशन रैढा दुर्गापुर कांवरिया