डीएम ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के सत्यापन कार्य की समीक्षा की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के सत्यापन कार्य की जिलाधिकारी द्वारा व्यापक समीक्षा
आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, खगड़िया श्री नवीन कुमार द्वारा जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई। इस क्रम में उन्होंने जेल रोड खगड़िया, छतरघारारी, प्रखंड कार्यालय खगड़िया सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं मतदाताओं से संवाद स्थापित कर यादृच्छिक सत्यापन (Random Verification) किया तथा मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया:

“किसी भी परिस्थिति में बिना विधिवत सत्यापन के किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किया जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जनहित से जुड़ा हुआ है, अतः इसमें पूर्ण सतर्कता, पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यदि बिना सत्यापन किसी मतदाता का नाम हटाया गया तो जवाबदेही तय की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता खगड़िया, वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें