संवाददाता :- विकास कुमार!
जर्जर सड़क और जलजमाव के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा।आक्रोशित लोगों ने शहर के पॉलिटेक्निक स्थित मुख्य बाय पास सड़क को किया जाम।
खबर सहरसा से है जहाँ जर्जर सड़क और जलजमाव के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शहर के पॉलिटेक्निक स्थित मुख्य बाय पास सड़क को जामकर दिया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर घण्टों सड़क जाम रहने से मुख्य पास रोड में वाहनों आवागमन ठप्प हो गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि शहर के मुख्य बाय पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है सड़क के बीचों बीच बड़े बड़े गड्ढे हो गए है ऊपर से जलजमाव के कारण वाहन चालकों को दिखता नही है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, लोगों का कहना है कि आज भी कई ई रिक्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिनपर सवार महिलाएं और बच्चे घायल हो गए बावजूद इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है. आपको बताते चलें कि इस मुख्य बाय पास सड़क का निर्माण RCD द्वारा कराया गया था जिसपर करोड़ों की राशि खर्च हुई थी. सड़क का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन नाले का निर्माण यहां नही कराया गया जिसके वजह से हल्की सी बारिश के बाद सड़क जलमग्न हो जाता है लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं.
BYTE :- के डी यादव स्थानीय लोग।
BYTE :- चंदन कुमार प्रदर्शनकारी।