बांग्लादेश व नेपाल के लोगों का वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ा नाम? नीतीश दें जबाब – प्रशांत किशोर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

दिनांक: 13 जुलाई, 2025
स्थान: सहरसा

PK ने नीतीश सरकार पर उठाए गंभीर सवाल, बोले – भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि कैसे उनकी सरकार में नेपाल और बांग्लादेश के लोग बिहार में आकर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लिए

प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बोला हमला, बोले – सम्राट चौधरी को कानून व्यवस्था की क्या समझ है, बिहार के गृह मंत्री नीतीश कुमार हैं और वो अचेत अवस्था में हैं, इसलिए बिहार में अपराध की ये स्थिति है

सहरसा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बिहार बदलाव यात्रा के तहत सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया के दौरे पर हैं। सहरसा के सौर बाजार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल उठाए और पूछा कि भाजपा और नीतीश कुमार बताए कि उनकी सरकार के दौरान नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों का नाम बिहार की मतदाता सूची में कैसे जुड़ गया। नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि नेपाल और बांग्लादेश के लोग बिहार के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ कैसे उठा रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कानून-व्यवस्था की समझ नहीं है और न ही वे राज्य के गृह मंत्री हैं। राज्य के गृह मंत्री नीतीश कुमार हैं और वे अचेत अवस्था में हैं। इसीलिए बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में आए दिन हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह असफल है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें