रिपोर्ट- सुमित कुमार
-मुंगेर : सदर प्रखंड के रिक्त पड़े मुखिया, सरपंच तथा वार्ड सदस्य का उपचुनाव बुधवार को कराया जायेगा इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्ययालय में ईवीएम और चुनाव समाग्री के साथ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आर के राघव ने बताया की तीन पंचायतो में बुधवार को उपचुनाव होना है। टिकारमपुर पंचायत में मुखिया पद ,कुतलुपुर में सरपंच और नौवागढ़ी दक्षिणी में वार्ड संख्या 5 में वार्ड सदरय के पद पर उप चुनाव है। इस उपचुनाव में लगभग 20 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ,कुल 35 मतदान केन्द्र बनाये गए जिस पर 175 मतदान कर्मी को लगाये गए है. . निर्वाची पदाधिकारी ने बताया की शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुपर जोनल ,जोनल ,सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानो की प्रतिनियुक्ति की गई।गंगा पार टिकारामपुर पंचायत में होने वाले उपचुनाव में मतदान केन्द्रो पर पहुंचने के लिए आवगमन में मतदानकर्मी और पुलिस प्रसाशन को कोई समस्या ना हो इसको लेकर नाव और ट्रैक्टर की व्यस्था की गई है। उन्होंने बताया की मुखिया पद के लिए 5 प्रत्याशी ,सरपंच पद के लिए दो और वार्ड सदस्य के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में । 11 जुलाई को को कड़ी सुरक्षा व्वयस्था के बीच प्रखंड कार्य यालय में बोटो को गिनती कराई जाएगी।
बाइट :आरके राघव सदर प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी