रिपोर्ट- निभाष मोदी!
भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई कर अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्ती का संदेश दिया है। पहली कार्रवाई एक हत्या के मामले में हुई, जहां घटना के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में 555.57 लीटर विदेशी शराब जब्त कर एक स्कॉर्पियो वाहन को भी कब्जे में लिया गया।
हत्या कांड का खुलासा: ग्राम तेतरी स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे एक व्यक्ति सारोजन कुमार मंडल की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता सुभाष राय के बयान पर नवगछिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दो आरोपियों:
- सचिन कुमार उर्फ मुर्गा (निवासी साओ-पकवारा)
- आशिक कुमार उर्फ कृष्णेंद्र राय (निवासी साओ-तेतरी)
को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण स्मैक की बिक्री व पैसों को लेकर हुआ विवाद बताया गया है। दोनों आरोपी पहले से कई आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं।
अवैध शराब की बरामदगी: इसी दिन पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई में 555.57 लीटर विदेशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो (BR11PC-5320) जब्त की। यह शराब विभिन्न कंपनियों की थी और गाड़ी के अंदर छुपाकर लाई जा रही थी। इस मामले में अंकुश कुमार उर्फ सुबोध कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ बिहार मद निषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इन दोनों मामलों में पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई हुई, जिसने नवगछिया पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी को एक बार फिर साबित किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।