मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार

मुंगेर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीरा प्रसाद सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में यह जागरूकता रथ भ्रमण करेगा और आमजन को गणना प्रपत्र भरने एवं दस्तावेज संलग्न करने की प्रक्रिया को लेकर जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में कुल 10.50 लाख मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरा जाना है।27 जून से शुरू इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में अब तक चार लाख से अधिक गणना प्रपत्र भरे जा चुके हैं, जबकि शेष कार्य तीव्र गति से जारी है।डीएम ने कहा कि बीएलओ द्वारा वितरित गणना प्रपत्र को भरकर शीघ्र वापस जमा करना सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है। यदि दस्तावेज साथ में उपलब्ध हों तो उसे भी साथ संलग्न करें, और नहीं होने की स्थिति में 2-3 दिनों के भीतर बीएलओ को दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि ऑनलाइन पोर्टल पर समय रहते अपलोड किया जा सके और मतदाता सूची में नाम जुड़ सके।जिलाधिकारी ने ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जारी लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप से भी आवेदन किया जा सकता है, जो बेहद सरल और सुविधाजनक है।
अंत में डीएम ने आमजन से अपील की कि वे जागरूकता रथ के माध्यम से प्राप्त जानकारियों का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

बाइट- अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी मुंगेर

Leave a Comment

और पढ़ें