श्रावणी मेला में तीन दिन शेष, कांवरियों का आना शुरू, उदघाटन मंच , रैन सैंटर को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज तीन दिन शेष, कांवरियों का आना शुरू, उदघाटन मंच , रैन सैंटर को अंतिम रूप देते कारीगर

भागलपुर सुल्तानगंज*विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज तीन दिन शेष होने पर जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक यूध्द स्तर से तैयारी किया जा रहा, गंगा घाट में पर्यटन विभाग के द्वारा 200 बैंड का रैन सेंटर, उदघाटन मंच, दर्शक दिर्घा, बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा बैरिकेड, जीओ बैग, पीएचडी विभाग के द्वारा शौचालय, पानी,नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई, चैंजिंग रुम,लाईट बत्ती,मार्किंग और भी अन्य विभाग के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक की जा रही, और देश विदेश से आने वाले कांवरियों का भीड़ गंगा घाटों आने लगा है/ कांवरिया गंगा घाट से गंगा जल लेकर बोल बम ,हर हर महादेव के नारे के साथ पैदल व वाहन से देवघर स्थित बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे /इस बार श्रावणी मेला का उदघाटन करने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य मंत्री एवं पदाधिकारियों पहुंचने की बात चर्चा में है और गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी की भी आने की उम्मीद की बात सामने आ रही है/

Leave a Comment

और पढ़ें