रिपोर्ट- निभाष मोदी
भागलपुर पीरपैंती के जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक भव्य साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रैली की शुरुआत जदयू कार्यालय, पीरपैंती से हुई जो शेरमारी, सुंदरपुर और हॉस्पिटल मोड़ होते हुए पुनः जदयू कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान माइक के माध्यम से लोगों को आगामी चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम, पता, उम्र आदि विवरण की शुद्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जागरूक किया गया।प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि यह रैली प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों की जांच एवं सुधार कराएं ताकि आगामी चुनाव में किसी को भी मतदान से वंचित न रहना पड़े इस अवसर पर महिला जदयू जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी,संदीप कुमार ,गोपाल कुमार सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे
बाइट — विवेकानंद गुप्ता पीरपैंती के जदयू प्रखंड अध्यक्ष
बाइट — महिला जदयू जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी