पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग कई फ्लैट में फैला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटे आसपास के कई फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे अपार्टमेंट में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों के सामानों को और गैस सिलेंडर को बचाने में जुट गए। आनन फानन में लोगों ने पटना के अग्नि दस्ते गाड़ी और पटना के बहादुरपुर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पटना के कई अग्नि दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। इस मामले को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया कि आग की लपट से आसपास के कई फ्लैट इसकी चपेट में आ गये। उन्होंने बताया कि अग्नि शमन दस्ते की लगभग 10 गाड़ियां आग पर काबू पा लिया है ۔फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ۔किसी तरह का कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है ۔ बताया कि पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्याम मंदिर रोड में सिद्धनाथ अपार्टमेंट है। सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब फ्लैट के एक कमरे से तेजी से धुआं निकलते हुए देखा गया। जब लोग वहां पहुंचे तो आग काफी विकराल रूप ले चुका था। आग को बुझाने के लिए आसपास के लोग फ्लैट में पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिए। इस बीच आग काफी तेजी से बढ़ती गई और आसपास के लगभग 5 फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि इस आग लगी से लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट होने की बात सामने आ रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने से नुकसान का आवेदन मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आग कैसे लगी और आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है।

बाइट ۔۔संजय शंकर थाना प्रभारी बहादुरपुर थाना पटना

Leave a Comment

और पढ़ें