रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत औंसी थाना क्षेत्र के बीचला टोल में हुई सीता देवी की हत्या मामले को लेकर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया की, 06 जुलाई के सुबह एस एच ओ को सूचना मिली की, बीचला टोल में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही एसएचओ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां जानकारी मिली की, मृतका सीता देवी के साथ उसका पति अक्सर नशे की हालत में मारपीट किया करता था। घटना के समय भी नशे की हालत में उसने पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट किया। इसी दौरान उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर फरार हो गया।
एस डी पी ओ ने आगे बताया है कि, इस मामले में मृतका के पिता सुधीर मेस्तर के फर्दबयान पर एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कराई गई। एसडीपीओ ने बताया की, आरोपी पति के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें एसएचओ विकास कुमार, अवर निरीक्षक राकेश कुमार रौशन, विक्रम कुमार, कुमार राकेश भारद्वाज सहित पुलिस बल को शामिल किया गया। एसआईटी ने आरोपी सिकंदर राम को औंसी बभनगामा के मिडिल स्कूल के पीछे आम के बगीचे से गिरफ्तार किया। आगे एसडीपीओ ने बताया की, आरोपी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की और बताया की, मारपीट का पत्नी ने प्रतिकार किया, जिससे आक्रोशित होकर उसने हत्या कर दी।