पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद: जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र स्थित एनएच-22 से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन युवक एक क्लासिक काली जीप से बेहद खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह स्टंट एनएच-22 की व्यस्त सड़क पर किया गया, जहां आम वाहन भी चलते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जीप (रजिस्ट्रेशन नंबर BR25-7411) को तीन युवक सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर पर चढ़ाकर बेहद तेज़ रफ्तार में दौड़ा रहे हैं, मानो यह कोई रेसिंग ट्रैक हो। जीप डिवाइडर पर लहराते हुए चलती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस जीप का रजिस्ट्रेशन जहानाबाद जिले का ही है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार का स्टंट न केवल गैरकानूनी है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डालता है। वीडियो के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और युवा वर्ग की लापरवाह हरकतों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है।